नरेन्द्र मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश :
गुजरात चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा – गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता-जनार्दन का बहुत-बहुत आभार।
भाजपा को मिला जन-समर्थन, नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। भारत के युवाओं की सोच का प्रकटीकरण है। गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए है।
युवाओं ने भारी संख्या में भाजपा को वोट देकर यह जता दिया है कि वे ना तो जातिवाद के बहकावे में आने वाले हैं और ना ही परिवारवाद के। उनका दिल सिर्फ विजन और विकास से ही जीता जा सकता है और भाजपा की राजनीति इन दोनों पर ही आधारित है।
गुजरात के नतीजों ने यह सिद्ध किया है कि भाजपा ही भरोसे का दूसरा नाम है। भाजपा के राजनीतिक जीवन में उतार-चढ़ाव चाहे कितने भी आए हों, लेकिन हम हमेशा आदर्शों और मूल्यों पर अडिग रहे हैं।