Whatsapp Update : फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने बड़ा फैसला लिया है। व्हाट्सऐप ने ग्रुप चैटिंग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। नए अपडेट के बाद किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन किसी को भी उसकी इजाजत के बिना ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा। ग्रुप में किसी को जोड़ने से पहले उसे उस शख्स की इजाजत लेनी होगी और इसके लिए एक इनावइट भेजना होगा। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग पहले से ही हो रही थी लेकिन अब इसे धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है।
नए अपडेट के बाद यदि आप चाहते हैं कि कोई भी ग्रुप एडमिन आपकी इजाजत के बिना आपको किसी ग्रुप में एड ना करे तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप ऐप को अपडेट करें। इसके बाद ऐप को ओपन करें और इस स्टेप को फॉलो करें। अकॉउंट > प्राइवेसी > ग्रुप्स इसके बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिनमें नोबॉडी, माय कॉन्टेक्ट्स और एवरीवन शामिल हैं। इनमें से यदि आप नोबॉडी के विकल्प का चयन करते हैं तो आपको कोई भी किसी ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा।
आप गंगा न्यूज़ पर रजिस्टर करके अपने विचार, लेख, ब्लॉग, न्यूज़ और कहनियों को पब्लिश कर सकतें हैं! आप निचे कमेंट के जरिए भी हमें अपने विचारों से अवगत करा सकते हैं! आप Facebook और Twitter पर भी हमसे जुड़ सकते हैं!