देश को आजादी माफ़ी माँगने से नहीं, लाठी खाने से मिली है. पहले हमारी जिम्मेवारी देश को चलाने की थी, अब हमारी जिम्मेवारी देश को बचाने की है. ऐसी शक्तियां सत्ता में काबिज हो गयी है, जिन्होंने आजादी के आन्दोलन में हिस्सा नहीं लिया, कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन में Kanhaiya Kumar ने कहा.