संसद में बजट पर बोलते हुए सपा संसद इकरा हसन (Iqra Hasan) ने कहा – बजट हेडलाइंस बटोरने के लिए नहीं है. बजट गरीबों को सहारा नहीं दे रही है. किसान बढती कीमतों से, नवजवान बेरोजगारी से और गरीब महंगाई से परेशान है. ये सरकार इनकम टैक्स पर बारह लाख के छुट की मार्केटिंग कर रही है, लेकिन कितने लोग देश में बारह लाख कम रहे है?