कांग्रेस संसद और उनकी पत्नी एलिजाबेथ (Elizabeth Colburn) पर लगा पाकिस्तान से मिले होने के आरोप. गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शरमा ने लगाया पाकिस्तान और सोरोस के संगठन से संबंध होने का आरोप.
सरमा ने 2015 में गोगोई और भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के बीच हुई एक बैठक का भी हवाला दिया, जिसमें असम में राजनीतिक निर्णयों पर संभावित विदेशी प्रभाव का सुझाव दिया गया था।
जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता आलोक अजय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर पाकिस्तान और आईएसाआई से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा की पाकिस्तानी कमिश्नर अब्दुल बासित से मिलकर गौरव गोगोई ने संसद में कई सवाल उठाए थे.
अजय आलोक ने कहा कि गौरव गोगोई ने 2013 में एलिजाबेथ कोलबर्न से शादी की. कांग्रेस ने उन्हें 2014 में लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. वो सासंद बन गये. सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने स्टार्टअप, पॉलिसी फॉर यूथ के 40-50 सदस्यों के साथ दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में अब्दुल बासित से मुलाकात की. अजय आलोक ने कहा, गोगोई उस समय संसद की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य तक नहीं थे. उन्होंने न तो इस यात्रा की जानकारी गृह मंत्रालय को दी और न ही किसी से इसकी इजाजत ली.
अजय आलोक ने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई के संगठन ने हिंदू अखबार में एक लेख लिखा, इसमें सीमा सुरक्षा बल पर अवैध रूप से घुस रहे बांग्लादेशियों के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाकात के बाद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अधिकतर सवाल भारत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछे. गोगोई ने संसद में पूछा कि भारत की कोस्टलाइट मैरीटाइम सिक्योरिटी की स्थिति क्या है, भारत की कोस्टलाइन पर कितने रडार लगाये गये हैं और कितने लगेंगे.
अजय आलोक ने पूछा कि क्या गौरव गोगोई को इस बात की जानकारी थी कि उनकी पत्नी आईएसआई के साथ काम कर चुकी हैं. क्या गोगोई को पता था कि उनकी पत्नी पाकिस्तान योजना आयोग के पूर्व सदस्य अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं. आरोप लगाया कि यूएसएड, आईएसआई और कैथोलिक मिशन की सक्रियता भारत के पूर्वोत्तर में धर्मांतरण और राजनीतिक मामलों में रही है. ऐसे में क्या गौरव गोगोई की शादी क्या कोई रणनीतिक शादी थी.
गौरव गोगोई ने भाजपा के आरोपों को ने निराधार करार देते हुए कहा कि वो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट का र्लिखा की भाजपा मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए अपना चरम कदम उठा चुकी है. भाजपा के आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं.
गौरव गोगोई मामले में भाजपा नेता तरुण चुग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा – कांग्रेस के लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ और पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित की मीटिंग गंभीर चिंता का विषय है. राहुल गाँधी और खरगे को आगे आकर जवाब देना चाहिए.