गीतकार Sameer ने अनु मलिक का समर्थन करने हुए श्वेता पंडित के आरोपों को झूठा बता दिया है! बता दें की म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर मोहब्बतें की सिंगर Shweta Pandit ने गंभीर आरोप लगाए हैं! श्वेता के मुताबिक, Anu Malik ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट तब किया जब वो काफी छोटी थीं और अनु मलिक को अंकल कहती थीं!
वहीं मशहूर गीतकार समीर ने Anu Malik पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली सिंगर Shweta Pandit को झूठा बताया है! समीर के मुताबिक, मैं उस दिन वहीं मौजूद था! अनु मलिक तो उसे बेटी कहकर बुला रहे थे। वहीं इस मामले में श्वेता पंडित का कहना है कि समीर अंकल के रिएक्शन से मैं हैरान हूं!
अनु मलिक पर लगे आरोपों को मशहूर गीतकार समीर अंजान ने झूठ बताते हुए कहा है की मौके पर वह श्वेता और अनु मलिक के साथ मौजूद थे! समीर का कहना है कि श्वेता के आरोप झूठे हैं और अनु मलिक उन्हें बेटी कहकर बुला रहे थे! श्वेता पंडित का पोस्ट पढ़ने के बाद मैं यह लिख रहा हूं! 2001 में हुए इस वाकये के दौरान मैं भी स्टूडियो में ही था!
मुझे अच्छे से याद है कि श्वेता अपनी मां के साथ आई थीं! तब अनु ने श्वेता और उनकी मां को रिकॉर्डिंग हॉल में बैठने के लिए कहा था! काम खत्म होने के बाद अनु ने श्वेता को बुलाया और कहा- बेटा आप कुछ गाना सुनना चाहते हो तो सुनाओ! तब खुद श्वेता ने कहा था कि क्या वो किसी दूसरे रूम में गा सकती हैं! तब अनु ने कहा था- मैं चाहता हूं कि समीर भी तुम्हारी आवाज सुनें! श्वेता का गाना सुनने के बाद अनु ने कहा था- तुम्हारी आवाज अच्छी है! फ्यूचर में कोई भी प्रोजेक्ट आया तो तुम्हारे साथ जरूर काम करूंगा!