सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण क्या है और कब होता है

general knowledge samanya gyan ganga news

सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) :

जब कभी दन के समय सूर्य एवं पृथ्वी के बिच में चन्द्रमा के आ जाने से सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा के कारण दिखाई नहीं पड़ने लगती है तो इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं! जब सूर्य का एक भाग छिप जाता है, तो उसे आंशिक सूर्यग्रहण और जब पूरा सूर्य ही कुछ क्षणों के लिए छिप जाता है, तो उसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं! पूर्ण सूर्यग्रहण हमेशा अमावस्या को ही होता है!

 

चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) :

जब सूर्य और चन्द्रमा के बिच पृथ्वी आ जाती है, तो सूर्य की पूरी रोशनी चन्द्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं! चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात्रि को ही होता है! प्रत्येक पूर्णिमा को चंद्रग्रहण नहीं होता है, क्योंकि चन्द्रमा और पृथ्वी के कक्षा पथ में 5 डिग्री का अंतर होता है, जिसके कारण चन्द्रमा कभी पृथ्वी के ऊपर से या निचे से गुजर जाता है! एक वर्ष में अधिकतम तीन बार पृथ्वी के उपच्छाया क्षेत्र से चन्द्रमा गुजरता है, तभी चंद्रग्रहण लगता है! सूर्यग्रहण के समान चंद्रग्रहण भी आंशिक या पूर्ण हो सकता है!

और पढ़ें : माउंट एवरेस्ट से सम्बंधित रोचक तथ्य और जानकारी

 

उम्मीद है ये उपयोगी पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा! पोस्ट को पढ़ें और शेयर करें (पढाएं) तथा अपने विचार, प्रतिक्रिया, शिकायत या सुझाव से नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिए हमें अवश्य अवगत कराएं! आप हमसे हमसे  ट्विटर  और  फेसबुक  पर भी जुड़ सकते हैं!

Exit mobile version