भारत की नवरत्न और महारत्न का दर्जा प्राप्त कम्पनियाँ

नवरत्न का दर्जा केन्द्रीय लोक उद्यम विभाग द्वारा दिया जाता है! 1997 में यह दर्जा मूलतः नौ कंपनियों के लिए ही सृजित किया गया था! कालांतर में यह संख्या बढ़ती गई! 2009 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए महारत्न दर्जे का सृजन करने का निर्णय लिया! यह दर्जा उन कंपनियों को मिलेगा, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में औसतन 5 हजार करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया हो, साथ ही तीन वर्षों में औसत सालाना टर्नओवर 25 हजार करोड़ को हो तथा विदेशों में भी कारोबार होने अन्य और कई शर्तें हैं महारत्न का दर्जा मिलने के लिए!

 

नवरत्न कम्पनी :

 नवरत्न कम्पनियाँ
स्थापना वर्ष
मुख्यालय
 भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
1962 नई दिल्ली
 भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL)
1976 मुंबई
 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL)
1976 मुंबई
 इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC)
1964 नई दिल्ली
 महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)
1986 नई दिल्ली

और पढ़ें : भारत के राष्ट्रीय चिह्न, प्रतिक, ध्वज, राष्ट्रगान

 

 तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
1956
देहरादून
 राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम (NTPC)
1975 नई दिल्ली
 भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
1974 नई दिल्ली
 भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)
1984 नई दिल्ली
 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
1954 बंगलौर
 हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
1940 बंगलौर

 

 पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन (PFC)
1986
नई दिल्ली
 राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NDMC)
1950 हैदराबाद
 पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
1989 नई दिल्ली
 ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC)
1969 नई दिल्ली
 नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO)
1981 ओडिशा
 भारतीय नौवहन निगम (SCI)
1961 मुंबई

और पढ़ें : भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन संबंधित प्रमुख संगठन एवं संस्थाएं

 

 कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
1975
कोलकाता
 राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL)
1982 विशाखापत्तनम
 आयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
1959 डुलियाजन
 निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन (NLC)
1956 चेन्नई

 

महारत्न कम्पनियाँ :

 राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम (NTPC)
 –
 तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
 भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
 भारतीय तेल निगम (IOC)
 कोल इंडिया लिमिटेड
 भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड

 

उम्मीद है ये रोचक पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा! पोस्ट को पढ़ें और शेयर करें (पढाएं) तथा अपने विचार, प्रतिक्रिया, शिकायत या सुझाव से नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिए हमें अवश्य अवगत कराएं! पुराने पोस्ट से संबंधित प्रतिक्रिया आप हमसे हमारे  ट्विटर  और  फेसबुक  पर जुड़कर शेयर कर सकते हैं!

Exit mobile version