जीव विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएँ

 शाखाएँ
संबंधित अध्ययन
एपीकल्चर (Apiculture) मधुमखियों का अध्ययन
 सेरीकल्चर (Sericulture)
रेशम किट पालन का अध्ययन
 पीसीकल्चर (Pisciculture)
मतस्य पालन का अध्ययन
 माइकोलॉजी (Mycology)
कवकों का अध्ययन
 एंथोलॉजी (Anthology)
पुष्पों का अध्ययन

 

 फाइकोलॉजी (Phycology)
शैवालों का अध्ययन
 पोमोलॉजी (Pomology)
फलों का अध्ययन
 और्निथोलॉजी (Ornithology)
पक्षियों का अध्ययन
 इक्थ्योलॉजी (Ichthyology)
मछलियों का अध्ययन
 एंटोमोलॉजी (Entomology)
कीटों का अध्ययन
 डेंड्रोलॉजी (Dendrology)
वृक्षों एवं झाड़ियों का अध्ययन
ओफीयोलॉजी (Ophiology)
सर्पों का अध्ययन
सौरोलॉजी (Saurology)
छिपकलियों का अध्ययन
सिल्विकल्चर (Silviculture)
काष्ठी पेड़ों का संवर्धन

 

विस्तार से :

 एनाटोमी (Anatomy)
यह जीव विज्ञान की वह शाखा है, जो शरीर की आतंरिक संरचना से संबंधित है!
 एन्थ्रोपोलॉजी (Anthropology)
यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें मानव के विकास, रीति रिवाज, इतिहास, परंपराओं से संबंधित विषयों का अध्ययन किया जाता है!
 एस्ट्रोलॉजी (Astrology)
यह विज्ञान मानव के जीवन पर विभिन्न नक्षत्रों के प्रभावों का अध्ययन करता है, इसे ज्योतिषशास्त्र भी कहते हैं!
 सिरेमिक्स (Ceramics)
यह टेक्नोलॉजी की वह शाखा है जिसमें रासायनिक यौगिकों से उपचार किया जाता है!
 एस्ट्रोनॉमी (Astronomy)
यह खगोलीय पिंडों का अध्ययन करने वाला विज्ञान  है!
 कीमोथेरेपी (Chemotheraphy)
यह चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिसमें रासायनिक यौगिकों से उपचार किया जाता है!
 कॉस्मोलॉजी (Cosmology)
यह समस्त ब्रह्माण्ड का अध्ययन करने वाली विज्ञान की एक शाखा है!
 क्रायोजेनिक्स (Cryogenics)
यह निम्न ताप के विभिन्न प्रयोगों तथा नियंत्रणों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है!

और पढ़ें : विभिन्न यंत्रों उपकरणों के आविष्कार, आविष्कारक और देश

 

 इकोलॉजी (Ecology)
यह विज्ञान वनस्पतियों तथा प्राणियों के पर्यावरण या प्रकृति से संबंधों का अध्ययन करता है!
 एन्टोमोलॉजी (Entomology)
जंतु विज्ञान की यह शाखा कीट पतंगों का व्यापक अध्ययन करती है!
 एपिडिमियोलॉजी (Epidemiology)
चिकित्सा विज्ञान की यह शाखा महामारी और उनके उपचार से संबधित है!
 एक्स बायोलॉजी (Ex-Biology)
इस विज्ञान के द्वारा पृथ्वी को छोड़कर अन्य ग्रहों व उपग्रहों पर जीवन की संभावनाओं का अध्ययन किया जाता है!
 जियोलॉजी (Geology)
भूगर्भ संबंधी अध्ययन, उसकी बनावट, संरचना आदि का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है!
 जिरोंटोलॉजी (Gerontology)
वृद्धावस्था से संबंधित तथ्यों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है!
 हॉर्टिकल्चर (Horticulture)
फल फूल व साग सब्जी उगाने, बाग़ लगाने, पुष्प उत्पादन का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है!
 हाइड्रोपैथी (Hydropathy)
इस विज्ञान के द्वारा पानी से रोगों की चिकित्सा होती है!

 

 हाइजीन (Hygiene)
स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला यह स्वास्थ्य का विज्ञान है!
 होलोग्राफी (Holography)
यह लेसर पुंज की सहायता से त्रिविमीय चित्र बनाने वाली एक विधि है!
 होरोलॉजी (Horology)
यह समय मापने वाला विज्ञान है!
 मैमोग्राफी (Maemmography)
यह स्त्रियों में पाए जाने वाले ब्रेस्ट कैंसर की जाँच करने वाले चिकित्सा विज्ञान की शाखा है!
 मिट्रीयोलॉजी (Metreology)
मौसम की दशाओं में होने वाली क्रियाओं तथा परिवर्तनों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है!
 मॉर्फोलॉजी (Morphology)
पृथ्वी पर पाए जाने वाले प्राणियों तथा पौधों की संरचना, रूप, प्रकार आदि का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है!
 न्यूरोलॉजी (Neurology)
मानव शरीर की नाड़ियों या तंत्रिकाओं का अध्ययन तथा उपचार इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है!
 ओडोन्टोग्राफी (Odontography)
दांतों का अध्ययन करने वाली चिकित्सा विज्ञान की यह एक शाखा है!

 

 ऑप्टिक्स (Optics)
प्रकाश के प्रकार एवं गुणों का अध्ययन करने वाले भौतिकशास्त्र की यह एक शाखा है!
 ओर्निथोलॉजी (Ornithology)
इस विज्ञान में पक्षियों से संबंधित अध्ययन किया जाता है!
 ऑस्टियोलॉजी (Osteology)
प्राणिविज्ञान की इस शाखा में हड्डियों का अध्ययन किया जाता है!
 पोमोलॉजी (Pomology)
यह विज्ञान फलों के अध्ययन से संबंधित है!
 सिसमोलॉजी (Seismology)
विज्ञान की इस शाखा द्वारा भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है!
 एरोनॉटिक्स (Aeronautics)
इस विज्ञान की शाखा के अंतर्गत वायुयान संबंधी तथ्यों का अध्ययन किया जाता है!
 एस्थेटिक्स (Asethetics)
इस शाखा के अंतर्गत सौंदर्य शास्त्र का अध्ययन होता है!
 अग्रोस्टोलॉजी (Agrostolgy)
यह घासों से संबंधित विज्ञान की शाखा है!

 

 अर्बोरीकल्चर (Arbori Culture)
यह वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान की शाखा है!
 आर्कियोलॉजी (Archaeology)
यह पुरातत्व संबंधी विज्ञान की शाखा है!
 एस्ट्रोफिजिक्स (Astrophysics)
यह नक्षत्रों के भौतिक रूप से संबंधित खगोलीय अर्थात खगोल भौतिकी विज्ञान की शाखा है!
 कैलिस्थेनिक्स (Calisthenics)
इस शाखा के अंतर्गत शारीरिक सौंदर्य एवं शक्तिवर्धन व्यायामों की विधियाँ संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है!
 कान्कोलॉजी (Conchology)
इस शाखा के अंतर्गत शंखविज्ञान का अध्ययन किया जाता है!
 कोस्मोगोनी (Cosmogony)
इस शाखा के अंतर्गत ब्रह्मांडोत्पत्ति सिद्धांत का अध्ययन होता है!
 कॉस्मोग्राफी (Cosmography)
इस शाखा के अंतर्गत विश्व रचना संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है!
 क्रिप्टोग्राफी (Cryptography)
इस शाखा के अंतर्गत गूढ़लेखन या बीजलेखन संबंधी ज्ञान का अध्ययन होता है!

 

 एपीग्राफी (Epigraphy)
इस शाखा के अंतर्गत शिलालेख संबंधी ज्ञान का अध्ययन किया जाता है!
 एथनोग्राफी (Ethnography)
इस शाखा के अंतर्गत मानव जाति का अध्ययन किया जाता है!
 इथोलॉजी (Ethology)
इस शाखा के अंतर्गत प्राणियों का आचार व्यवहार का अध्ययन होता है!
 जियोडेसी (Geodesy)
इस शाखा के अंतर्गत भूगणित ज्ञान का अध्ययन किया जाता है!
 जेनिकोलॉजी (Genecology)
इस शाखा के अंतर्गत जीवों की जातियों के विभेदों का अध्ययन होता है!
 जियोमेडीशिन (Geomedicine)
यह औषधि शास्त्र की वह शाखा है जो जलवायु तथा वातावरण का स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन करती है!
 हिलियोथेरेपी (Heliotherapy)
सूर्य के प्रभाव से चिकित्सा करने की प्रक्रिया है!
 हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics)
इस शाखा के अंतर्गत जल संवर्धन का अध्ययन किया जाता है!

 

 हाइड्रोस्टेटिक्स (Hydrostatics)
इस शाखा के अंतर्गत द्रवस्थैतिक का अध्ययन किया जाता है!
 लेक्सिकोग्राफी (Lexicography)
यह शब्दकोश संकलन तथा लिखने की कला है!
 न्युमेरोलॉजी (Numerology)
यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें अंकों का अध्ययन किया जाता है!
 न्युमिसमेटिक्स (Numismatics)
उस विज्ञान की शाखा के अंतर्गत पुराने सिक्कों का अध्ययन होता है!
 फीकोलॉजी (Phycology)
इन शाखा के अंतर्गत शैवालों का ध्ययान होता है!
 सेलिनोलॉजी (Selinology)
इस शाखा के अंतर्गत चन्द्रमा के मूल स्वरुप तथा गति केवर्णन का अध्ययन होता है!
 सेरीकल्चर (Sericulture)
इस शाखा के अंतर्गत रेशम के कीड़े पालन और उनसे रेशम के उत्पादन का अध्ययन होता है!
 टेलीपैथी (Telepathy)
इस शाखा के अंतर्गत मानसिक संक्रमण की प्रक्रिया का अध्ययन होता है!
हिप्नोलॉजी (Hypnology)
नींद का अध्ययन
टोक्सिकोलॉजी (Toxicology)
इस शाखा के अंतर्गत विषों के बारे में अध्ययन होता है!

 

पढ़ें : कौन सी बीमारी में किस विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाते हैं!

 

उम्मीद है ये रोचक पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा! पोस्ट को पढ़ें और शेयर करें (पढाएं) तथा अपने विचार, प्रतिक्रिया, शिकायत या सुझाव से नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिए हमें अवश्य अवगत कराएं! पुराने पोस्ट से संबंधित प्रतिक्रिया आप हमसे हमारे  ट्विटर  और  फेसबुक  पर जुड़कर शेयर कर सकते हैं!

Exit mobile version