09:00 IST : पूर्व मुख्यमंत्री के सादगी ने जीता लोगो का दिल. रेलवे स्टेशन पर सामान्य यात्री की तरह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार करते दिखे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा। दरअसल झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ इतने सहज, सरल तरीके से सामान्य जन की तरह बैठे थे की आस पास के यात्री इस बात से बिलकुल अनजान रहे की उनके बगल में बैठा शख्स झारखण्ड का पूर्व सिएम है.
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री तथा झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। महज 35 वर्ष की आयु में मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले अर्जुन मुंडा के नाम देश में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी है। अर्जुन मुंडा अकसर आम लोगों के बीच घुलने-मिलने के लिए जाने जाते हैं. महाकुंभ यात्रा के दौरान भी उन्होंने अपनी यही सहजता दिखाई।
09:00 IST : प्रयागराज महाकुम्भ में बना नया कीर्तिमान. महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार हो गई. जिसपर जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने विडियो सन्देश के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार को साधुवाद दिया.
10:00 IST : किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी पर बोला हमला, कहा ओवैसी बगैर नाथ वाला बेलगाम सांड है, जो भाजपा की मदद करते घूमता है। उन्होंने आगे कहा – इसको हैदराबाद में ही बांध कर रखो, बाहर जाएगा तो भाजपा को मदद करेगा. ओवैसी भाजपा का परमानेंट चचा जान है.
11:00 IST : फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी. डुबकी लगाने के बाद विवेक ओबेरॉय ने कहा – पवित्र नदियों में स्नान करना पूर्वकर्मों के नाश और इस जीवन में सच्ची मुक्ति की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है।
12:30 IST : अपने परिवार के साथ माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, इस दौरान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ रहे.
16:30 IST : प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने आई लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्दालुओं से की खास अपील, कहा – महाकुम्भ में बहुत धैर्य श्रधा और विनम्रता के साथ आइए, अहंकार और अभिमान घर छोड़कर आइए।
12:45 IST : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ लगाई आस्था की डुबकी.
13:00 IST : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पुरे परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी में लगाई पवित्र डुबकी.
13:35 IST : महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस. दर्शने के बाद उन्होंने कहा – काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में भक्तगणों का जोश, उत्साह और प्रेम देखकर रोमांचित हूँ. महाकुंभ पर अखिलेश यादव के आरोप पर सवाल पूछने पर फडनवीस ने कहा – आरोप करने वालों को इतिहास याद नहीं रखता, इतिहास उनको याद रखता है, जो कर्म करते हैं.
16:00 IST : महाकुंभ में सिर्फ श्रदालुओं की संख्या का ही रिकॉर्ड नहीं बना है, बल्कि प्राइवेट जेट और चार्टर्ड प्लेन का भी रिकॉर्ड बन रहा है. जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के दौरान अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट उतर चुके हैं, जो कि अपने में एक रिकॉर्ड है.
16:30 IST : वाराणसी में चौबीस फरवरी तक चलने वाले काशी तमिल संगमम के थर्ड एडिशन के लिए सिएम योगी ने काशी के घाटों का निरिक्षण किया. काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से बड़ी संख्या में छात्र और विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी काशी पहुँच रहे हैं.
16:45 IST : संभल हिंसा में पत्थरबाजी करने वालों के नाम के पोस्टर लगे. पुलिस ने संभल के जामा मस्जिद पर पत्थरबाजी करने वालों के पोस्टर लगाए.
16:45 IST : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया की दिल्ली की सरकार कई इलाकों में बिजली कटौती कर रही है. हालाँकि अभी दिल्ली ने नई सरकार का गठन नहीं हुआ है और आतिशी ही अभी कार्यकारी मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रही हैं.
17:00 IST : केजरीवाल सरकार के सभी घोटालों पर कार्रवाई होगी. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने मीडिया को बताया की चाहे शीशमहल घोटाला, शराब, घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, राशन कार्ड घोटाला या मोहल्ला क्लिनिक घोटाला हो, सबकी जाँच होगी और जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.
17:30 IST : दिल्ली मेट्रो का भयावह विडियो सोशल मीडिया में वायरल. विडियो में दिख रहा है की हुडदंगियों ने दिल्ली मेट्रो में भगदड़ के हालात बना दी. वायरल विडियो को सबे बारात के दिन का बताया जा रहा है. इस विडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग कहा रहे हैं की क्या फायदा होगा ऐसी डेवलपमेंट का जहां इस तरह की अनसिविलाईजड भीड़ रहती हो आप बनाते जाइए सब कुछ लेकिन ये राक्षसों की भीड़ क्या किसी आम इंसान को चलने देंगे? क्या इस सिचुएशन में कोई आम इंसान या महिला चल सकती है?
18:00 IST : मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे एशियाटिक शेर. वन्यप्राणी आदान-प्रदान योजना के गुजरात के जूनागढ़ से लाये गये “एशियाटिक सिंहों” को आज भोपाल वन विहार के क्वारेन्टाइन बाड़े से पर्यटकों के अवलोकन के लिए छोड़ा गया है। अब पर्यटक इनकी दहाड़ सुनने के साथ-साथ विचरण का भी आनंद ले सकेंगे।
18:15 IST : राजद के एक कार्यक्रम के दौरान फूहड़ नृत्य का विडियो सोशल मीडिया में वायरल है. जिसपर छात्र आन्दोलन से जुड़े युवा कमेन्ट कर रहे हैं की नेताजी को वोट तो युवाओं को मनोरंजन करा के मिल ही जाएंगे, तो वो गर्दनीबाग लाठी खाने क्यों आएंगे।
18:35 IST : दिल्ली में केजरीवाल की सरकार तो गई ही, उनकी मुसीबतें भी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने आरोप लगाया है की विजिलेंस डिपार्टमेंट ने शीश महल की जांच चालू की हैं जिस से पता चला हैं की दिल्ली के पूर्व तथाकथित मलिक 8 एकड़ के बंगले में रहते थे जिसके लिए उन्होंने आसपास के कई घरों को तोड़ा था।
18:40 IST : एमपी के पूर्व सिएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में शामिल होने भोपाल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सिएम योगी.
अपने भोपाल यात्रा के दौरान सिएम योगी ने एमपी के सिएम मोहन यादव से उनके आवास पर मुलाकात की.
19:00 IST : प्रयागराज महाकुंभ में अपनी नीली आँखों की वजह से चर्चा में आई मोनालिसा ने रखा फ़िल्मी दुनियां में कदम. केरल के एक कार्यक्रम में पहुंची मोनालिसा ने अपनी नई फिल्म “द मणिपुर फाइल्स” की घोषणा की.
20:00 IST : इंडिया गोट लेटेंट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मांग किया है कि सभी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा की शो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्टैंड अप कॉमेडी शो को अनुमति न मिले, क्योंकि कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता किसी भी तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
20:00 IST : मनाली के प्रीणी में कंगना रानौत ने शुरू किया अपना रेस्टोरेंट. शुरुआत के पहले दिन ही रेस्टोरेंट में देखने को मिली भारी भीड़.
Breaking News | Top Breaking News | Hindi News Live | Ganga News Live | Daily News Updates