लोकसभा में बजट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने भारतीयों के डिपोर्टेशन, जीडीपी, महाकुंभ से लेकर डिजिटल इंडिया और ड्रोन तक के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। अखिलेश यादव ने भारतीयों के डिपोर्टेशन पर मुद्दा उठाते हुए कहा कि जैसे ही बजट आया, हम लोगों ने तस्वीरें देखीं. हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां. क्या 10 बजट इसीलिए बनाए गए थे कि जब 11वां बजट आए तो पूरी दुनिया इस तरह की तस्वीरें देखे.
महाकुंभ पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा – जिस कुंभ में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सब गए हों, वहां की ये हालत. क्या यही विकसित भारत की तस्वीर होगी, ये अपील की गई कि दर्शन के लिए बाहर न आएं. उन्होंने कहा कि चांद पर पहुंचने से क्या फायदा जब जमीन की समस्याएं आपको नहीं दिखतीं. वो ड्रोन कहां हैं, डिजिटल इंडिया बोलने वाले डिजिट नहीं दे पा रहे कि कितने लोग मरे और कितने लोग खो गए हैं. अखिलेश यादव ने भाजपा के डबल इंजन नारे पर तंज करते हुए कहा कि लगता है एक के बाद एक इंजन खराब हो गए होंगे इसलिए चार इंजन लगाने पड़ रहे. यूपी में तो डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर कर रही है.
बजट पर बोलते हुए भाजपा संसद हेमा मालिनी ने कहा – मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं, जहां भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा का महाकुंभ चल रहा है। मैं महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताती हूँ। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी करने पर हेमा मालिनी ने कहा – वहां सबकुछ ठीक है, मैं वहां गई हूँ.
संसद में दिखा जय बच्चन का तीखा तेवर. आखिर एक सांसद पर क्यों भड़क गई जय बच्चन? दरअसल प्रश्नकाल के दौरान सपा सांसद जय बच्चन बॉलीवुड से जुड़े मुद्दे को उठा रही थी. जिसमें उन्होंने कहा – बजट में सरकार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया, हमें सिर्फ बुलाते हैं, फोटो खिंचाते हैं, लेकिन जब करने की बारी आती है तो हमारे लिए कुछ करते नहीं. हम सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, सरकार को इस इंडस्ट्री पर ध्यान देना चाहिए. इस पर सदन में टोका टोकी होने लगी, जिससे नाराज होकर जया बच्चन ने कहा की क्या जानते हो तुम, सिर्फ बकवास करते हो.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्यों कहा की मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं. दरअसल सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नही। इस पर ओम बिरला ने कहा कि मैं नहीं खाता। मैं शाकाहारी हूं।
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को अध्यक्ष ओम बिरला ने दी नसीहत. जब मतस्य पालन पर एक पूरक प्रश्न पूछते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि, जब जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंत्री नहीं थे, हमारे मित्र थे, तो वे पूछते थे कि हिलसा मछली कब खिलाई जाएगी। लेकिन अब मंत्री बन गए हैं तो पूछते नहीं. इस पर अध्यक्ष बिरला ने कल्याण बनर्जी को नसीहत देते हुए प्रश्न पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने बजट पर बोलते हुए राहुल गाँधी से लेकर अखिलेश यादव तक पर जमकर निशाना साधा. शिंदे ने अखिलेश यादव के महाकुंभ के 144 वर्ष के इतिहास बाले बयान के लिए घेरते हुए कहा – आपको सनातन का ज्ञान, हमेसा हिन्दू विरोधी काम करते हो. महाकुंभ में भी आपने सिर्फ डर से डुबकी लगाई है, क्योंकि सब लोग एक साथ आ रहे हैं.
राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा – बजट पर राहुल गाँधी का बयान चीन के प्रवक्ता जैसा. राहुल गाँधी चीन की तारीफ करते हैं, लेकिन मेक इन इंडिया को गली देते हैं. मेक इन इंडिया को गाली देना मतलब, हर उस मजदुर को, हर उस इंजिनियर को, हर उस व्यक्ति को गाली देने जैसा है, जिसने इसे सफल बनाने में अपना खून पसीना लगाया है.
बजट पर बोलते हुए शिवसेना युबिटी के सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा – जनता को फिर एक बार धोखा मिला है. ये बारह लाख तक टैक्स की जो राहत मिली वो इसलिए मिली है की मिडिल क्लास ने इनको दो सौ चालीस पर ला दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा – बजट का एलोकेशन चुनाव के हिसाब से हो रहा है. महाराष्ट्र को पैसा नहीं मिल रहा और बिहार के लिए घोषणा हो रही है.
बजट पर बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा – मोदी जी नई पहल के लिए जाने जाते हैं, उनको नई पहल करनी चाहिए, बजट से पहले संवाद होना चाहिए. आंकड़ों में उलझा कर रख देना सही नहीं है.
दिल्ली चुनाव में हुए हार के बाद अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों और मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग बुलाई थी. केजरीवाल से मुलाकात के बाद बोले सिएम भगवंत मान – पार्टी कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल ने धन्यवाद करने के लिए बुलाया था. लेकिन भगवंत मान के बयान और इस बड़ी कवायद के बाद प्रश्न उठने लगा है की क्या सच में केजरीवाल ने पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक दिल्ली में सिर्फ धन्यवाद करने के लिए बुलाया था? क्या आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक है? ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज परिवार सहित महाकुंभ में स्नान किया, इस मौके ऊन्होने कहा – आज हमने महाकुंभ स्नान किया, इस महाकुंभ का अमृत उन सभी को मिले जो सनातन में विश्वास रखते हैं.
क्या हमारे मूल संविधान में भटकाव आ गया है? क्या बाबा साहब के मूल संविधान में बदलाव हो गया है? आखिर क्यों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में पढ़ाया सनातन और संविधान का पाठ? राज्यसभा में उपराष्ट्रपति ने कहा – हमारी जो 5000 साल की संस्कृति और विरासत है, उसका दर्पण और दर्शन संविधान के 22 चलचित्रों में है। Fundamental Rights वाले चैप्टर को देखेंगे, उस पर राम, लक्ष्मण और सीता, अयोध्या आ रहे हैं। Directive Principles की बात करेंगे तो कुरुक्षेत्र की भूमि में कृष्ण अर्जुन को उपदेश दे रहे हैं, शुरुआत में देखेंगे, तो गुरुकुल की प्रति दिखाई गई है। इसमें शिवाजी का वर्णन है, इसमें अकबर का भी वर्णन है, इसमें नेताजी सुभाष का भी वर्णन है।
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा – जिस मूल प्रति पर दस्तखत किए हैं संविधान निर्माताओं ने, डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने, वो ही असली संविधान है, उसी का संज्ञान जनता को कराना चाहिए। इसमें यदि अगर कोई भटकाव है किसी भी क्षेत्र से, तो हमें अविलंब सुधार करना चाहिए।