Breaking News : जदयू के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में : उपेंद्र कुशवाहा

Latest Breaking Headlines News Updates hindi

(Updated 22 Jan 23 06:00 PM IST) उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बीजेपी के संपर्क में हैं जदयू के बड़े नेता : दिल्ली एम्स से मेडिकल चेक अप कराकर लौटे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया, कहा – जदयू के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। नीतीश के आते जाते रहते हैं वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि – जदयू पार्टी भी तो अपने रणनीति के हिसाब से बीजेपी के साथ आती जाती रहती है।

 

(Updated 22 Jan 23 06:00 PM IST) हर भारतीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की कॉपी उपलब्ध कराना लक्ष्य : हमारे मिशन का अगला कदम हर भारतीय भाषा में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों की अनुवादित प्रतियां उपलब्ध कराना है। जब तक हम अपने नागरिकों तक उस भाषा में नहीं पहुंचते जिसे वे समझ सकते हैं, हम जो काम कर रहे हैं वह 99% लोगों तक नहीं पहुंच रहा है: CJI डी वाई चंद्रचूड़।

Exit mobile version