बिग बॉस के घर में 65 साल के Anup Jalota की 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड Jasleen Matharu (28) को लेकर नया खुलासा हुआ है। शो में जसलीन ने स्वीकार किया है कि अनूप से पहले वे सिंगर सुखविंदर सिंह को डेट कर चुकी हैं। सुखविंदर सिंह जसलीन से 19 साल बड़े हैं। इस बारे में जसलीन ने कभी अनूप जलोटा को नहीं बताया था।
शो में “कैप्टेंसी टास्क सनसनीखेज खुलासा” के दौरान Jasleen Matharu का ये सीक्रेट सामने आया। जब जसलीन का सीक्रेट खुला तो जलोटा ने बताया कि उन्हें ये बात पहले से पता थी। उन्होंने कहा कि जसलीन की एक फ्रेंड ने उन्हें इस बारे में पहले से बता रखा था। हालांकि उन्होंने कभी ये बात जसलीन के आगे जाहिर नहीं की थी।
Big Boss में आने से पहले सभी कंटेस्टेंट को अपने 1-2 सीक्रेट्स मेकर्स के साथ शेयर करना होता है। इन्हीं को अब शो में टास्क के दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने रिवील किया गया है। कर हर मैदान फतह, जय हो, लाई वी न गई, छइया छइया जैसे गाने गाकर बॉलीवुड में पहचान बना चुके Sukhwinder Singh अभी तक अनमैरिड हैं।