17:00 IST : संसद में बजट पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीरो सीटो को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. दरअसल अनुराग ठाकुर लोकसभा में अपने हाथ में एक पैंफ्लेट लेकर खड़े दिखे, जिसमें 12 लाख तक की इनकम पर 0 जीरो टैक्स लिखा हुआ था. यही पैंफ्लेट राहुल गांधी की तरफ दिखाते हुए उन्होंने कहा, राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए. अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद संसद में विपक्षी नेताओं की तरफ से आपत्ति जताने पर उन्होंने कहा, एक जीरो और भी है, ये कांग्रेस की सीटों की बात नहीं है. ये जीरो गिनने की बात मैंने राहुल गांधी से कही है.
16:55 IST : चौतरफा आलोचना और विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद इस्तीफा दिया, कहा – मैं किन्नर अखाडा के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे रही हूँ, मैं बचपन से साध्वी रही हूँ, और आगे भी रहूंगी.
16:30 IST : Aero India शो में दिखा रसियन एयरक्राफ्ट SU-57 का शानदार प्रदर्शन, गुरुत्व के नियम को चुनौती देता दिखा रसियन एयरक्राफ्ट.
16:30 IST : बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 में सीईओ राउंड-टेबल को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – युद्ध की प्रकृति तेजी से बदल रही है, इसलिए हमें लगातार समाधान अपनाने और सुधार की जरूरत है। हार्डवेयर आधारित प्रणालियों पर निर्भरता तेजी से सॉफ्टवेयर आधारित प्रणालियों द्वारा बदली जा रही है। आज सैन्य अभियानों में संचार और डेटा साझा करने की प्रकृति बहुत अधिक जटिल होती जा रही है. हाल के संघर्षों में ड्रोन का उपयोग यह संकेत देता है कि भविष्य मानवयुक्त, मानवरहित और स्वायत्त युद्ध प्रणालियों के एकीकृत प्रयासों पर निर्भर करेगा। इसलिए, रक्षा विनिर्माण में हमें इन पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
16:30 IST : प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर फ्रांस के लिए रवाना.
16:27 IST : संसद में बजट पर बोलते हुए सपा संसद इकरा हसन (Iqra Hasan) ने कहा – बजट हेडलाइंस बटोरने के लिए नहीं है. बजट गरीबों को सहारा नहीं दे रही है. किसान बढती कीमतों से, नवजवान बेरोजगारी से और गरीब महंगाई से परेशान है. ये सरकार इनकम टैक्स पर बारह लाख के छुट की मार्केटिंग कर रही है, लेकिन कितने लोग देश में बारह लाख कम रहे है?
16:25 IST : लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर विदेश से फंड लेने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होएँ कहा – युसेड से राजीव गाँधी फाउंडेशन, राजीव गाँधी चैरिटेबल ट्रस्ट और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा को फंड मिला. युसेड से तालिबान और दुसरे अन्य देशों में सरकारें विरोधी संगठनो को भी फंड मिला. कांग्रेस को बताना चाहिए की उसे सभी भारत विरोधी ताकतों से फंड क्यों मिलता है?
16:25 IST : चौतरफा आलोचना और विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद इस्तीफा दिया, कहा – मैं किन्नर अखाडा के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे रही हूँ, मैं बचपन से साध्वी रही हूँ, और आगे भी रहूंगी.
16: 12 IST : इंडियाज गॉट लेटेंट में दी अभद्र बयान पर विवाद बढ़ने और FIR दर्ज होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, कहा – जो कहा वो नहीं कहना चाहिए था.
16:10 IST : रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर लेखक मनोज मुन्तशिर ने कहा – ये कॉमेडी का वो स्टार है जिसने मानवता स्तर गिरा दिया. कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन में आ गए हैं, ये पिशाच हमारे आने वाली पीढ़ियों को संस्कारहिन बनाने का संकल्प ले चुके हैं.
12:22 IST : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पंजाब में भी उथल-पुथल शुरू हो गई है। पंजाब कांग्रेस ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक उनके संपर्क में हैं. केजरीवाल ने सभी विधायक दिल्ली बुलाए, CM मान ने कैबिनेट मीटिंग टाली.
11:04 IST : मध्य प्रदेश के विदिशा से चौकाने वाला विडियो वायरल, विडियो में डांस करते करते अचानक एक महिला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाती है
10:11 IST : प्रयागराज पहुंची राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, उत्तरप्रदेश के गवर्नर श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एअरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
09:30 IST : उत्तराखंड के सीएम Pushkar Singh Dhami ने Prayagraj महाकुंभ में परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया.
09:30 IST : महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी (Himagi Sakhi) पर हमला. जानलेवा हमले में हिमांगी सखी गंभीर रुप से घायल.
08:00 IST : छात्रों से संवाद में बोले प्रशांत किशोर : मेरा आन्दोलन में ज्यादा विश्वास नहीं है. आन्दोलन काटने का हथियार है, लेकिन श्रीजन नहीं कर सकता. आन्दोलन से बड़ी बड़ी ताकतों को तो हटाया जा सकता है, लेकिन नई व्यवस्था का निर्माण नहीं किया जा सकता है. फ्रांस के आन्दोलन को छोड़ दें तो अब तक हुए सब आन्दोलन में यही हुआ है.
पेपर लीक पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा – जब ये वर्तमान व्यवस्था बनी रहेगी तब तक पेपर लीक रोकना असंभव है. पेपर लीक में कोचिंग संस्थानों का बड़ा रोल है. उन्होंने कहा – बिहार के IAS IPS तो बन रहे हैं, लेकिन बिहार में पढ़कर नहीं बन रहे हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था का स्टैण्डर्ड एकदम डाउन कर दिया गया है.
Today Breaking News | 10 फरवरी 2025 के मुख्य समाचार | India News | Mahakumbh 2025 | Ganga News Live | देखते रहिए गंगा न्यूज़