मोदी के भाषण के मायने :
एक तरफ शार्ट कट की कुनीति और दूसरी तरफ स्थायी विकास है। शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता। देश की प्रगति के लिए स्थायी विकास और स्थायी समाधान के साथ काम करने के अलावा एक Long Term Vision बहुत जरूरी है।
गुजरात के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि लोग शार्ट कट नहीं स्थायी विकास की राजनीति पसंद कर रहे हैं।
मैं शार्ट कट की राजनीति करने वाले नेताओं से भी हाथ जोड़कर कहना चाहता हूँ कि आप हारने से डरिए नहीं, शार्ट कट के बजाय स्थायी विकास की राजनीति कीजिए, लोग पसंद करेंगे।